संचार/संप्रेषण के प्रतिरूप बताइए? model of communication in Hindi
संचार/संप्रेषण के प्रतिरूप (model of communication)
प्रतिरूप- अर्थ एवं परिभाषा
संचार/ संप्रेषण के प्रतिरूप |
संचार/संप्रेषण के संबंध में विभिन्न परिभाषा समाज शास्त्रियों, मनोवैज्ञानिकों एवं अभियंताओं ने पृथक-पृथक रूपों से प्रतिरूप प्रस्तुत किए हैं। यह न्यादर्श अमूर्तरूप में व्यवहार के अनिवार्य लक्षणों की पुनरावृत्ति करते हैं। ऐसे अनेक न्यादर्श हैं, जो मानव संप्रेषण का प्रतिनिधित्व करने का प्रयास करते हैं। इन प्रतिरूपों में कुछ तो सरल हैं, किंतु कुछ जटिल भी हैं।
संप्रेषण को जब हम मानव अंतःक्रिया की प्रक्रिया के रूप में देखते हैं, तो हमें उसे संदेश देने, एक से दूसरे के पास संदेश प्रेषित करने, संदेश ग्रहण करने वाले क्रियाकलापों तक सीमित करने की अपेक्षा इसमें एक आयाम संयुक्त करना पड़ता है। इन प्रतिरूपों की शब्दावली भी भिन्न-भिन्न होती है।
ड्यूस्क (Deutsch) ने 1952 ई. में संचार के प्रतिरूप को परिभाषित करते हुए लिखा कि, "प्रतिरूप प्रतीकों एवं नियमों को क्रियान्वित करने वाली एक संरचना है जो कि एक अस्तित्व संरचना या प्रक्रिया में समान गुणों वाले बिंदुओं के संग्रह को प्रासंगिक रूप से प्रस्तुत करने वाली संकल्पना है।"
(structure of symbols and operating rules which is supposed to match a set of relevant point in an existing of process.)
प्रतिरूप की एक अन्य परिभाषा इस प्रकार है- "प्रतिरूप वास्तविक शब्दों का सैद्धांतिक एवं स्पष्ट करने वाला प्रतिनिधित्व करने वाले की भांति है।"
(Model is a theoretical and simplified representation of the world.)
प्रतिरूप दर्श मात्र एक व्याख्यात्मक कल्पना ही नहीं वरन यह सिद्धांत के निर्माण में सहयोग भी करता है। संचार के सिद्धांतों एवं प्रतिरूपों में एक घनिष्ठ संबंध होता है।
प्रतिरूप काम करने वाली वह बौद्धिक रचना है जिसके द्वारा प्राकृतिक स्थितियों का प्रतिनिधित्व किया जा सके। यह स्थितियां वास्तविक या परिकल्पना तक हो सकती हैं। इस प्रकार प्रतिरूप उस आदर्श का रूप है, जिसे प्राप्त करना है अथवा उस नमूने का जिसे प्राप्त करना चाहिए।
(A model is a working intellectual construct by which social and physical situation can be represented these situations can be real or hypothetical. A model thus stand for an ideal which is to be achieved or a pattern which is to be followed.)
This is something what I need
जवाब देंहटाएंThank you
जवाब देंहटाएंThank you patrakar sakhi
जवाब देंहटाएंKeep it up bro
जवाब देंहटाएं